सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

love shayari sangrah

उस मुलाकात के कुछ हसीन लम्हे को याद कर मन में उमंग उठ रही है जिंदगी सवरने लगी है तुम मुकद्दर हो एहसास हो गया है हर वक्त तुम्हें पाने का ख्वाब देखने लगा हूं मुझे प्यार हो गया है उसको गलतफहमी में बेवफा समझ बैठा मगर उसने भी अपनी वफा का मिसाल दे दिया अब हम दोनों के बीच सारे भ्रम खत्म हो गए हैं मैंने फिर नई जिंदगी की शुरुआत कर लिया अब दूरियों को बर्दाश्त कर नहीं पाऊंगा करीब रहने का इंतजाम कर दो जहां हर मुद्दे पर बात हो जाए फुर्सत में कहीं मुलाकात कर लो पहली नजर में ही दिल ले गई साथ पाने को बेचैन रहने लगा हूं उसको अपना कैसे बनाएं खुद से ये बातें करने लगा हूं मुझको यकीन हो गया है दूर रहना पड़ा तो तन्हा हो जाऊंगा कुछ इस तरह से प्यार करने लगा हूं

Hindi shayari, love shayari, shayari sangrah

हर रोज दीदार हो जाए आंखों में आंखें डालकर बात हो जाए फिर जमाने की फिक्र छोड़ दूं अगर ख्वाहिशों की तरह काम हो जाए  करीब रहकर खुशहाल जिंदगी जीना चाहता हूं एक पल के लिए अब न दूर होना चाहता हूं तुम्हारी मोहब्बत के पनाहों में उम्र भर के लिए सोना चाहता हूं तुम्हें पाने की जिद दिल ठान बैठा है हर एक पल दीदार की बेकरारी रहती है अपनी चाहतों के इजहार का ख्वाब बुन रहा हूं अब अकेले में कहीं ना मन लग रहा है हम दोनों का इश्क परवाह चढ़ने लगा है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी हद कर चुकी है ख्वाहिशों की तरह हर काम हो रहा है अब जिंदगी आसान लगने लगी है हर ख्वाब हकीकत में बदलने लगे हैं जिंदगी से हर कमी दूर हो गई है बड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिल रही है खुशियों के आंसू रूह को सराबोर कर रहे हैं

शायरी मनोरंजन/shayari manoranjan

तुम्हारी यादों में खोया हुआ हूं इंतजार है ऐसी मुलाकात का, जहां अपनी ख्वाहिशों का इजहार हो जाए हम दोनों के मन से मन का मिलन उम्र भर साथ रहने का इंतजाम हो जाए

shayari manoranjan

तुम्हारी मोहब्बत ने मेरे दिल पर दस्तक दिया है मैं करीब आने को बेचैन हूं दूरियों को मिटा दो अब जिंदगी खुशियों में जीना चाहता हूं