सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

love shayari sangrah

उस मुलाकात के कुछ हसीन लम्हे को याद कर मन में उमंग उठ रही है जिंदगी सवरने लगी है तुम मुकद्दर हो एहसास हो गया है हर वक्त तुम्हें पाने का ख्वाब देखने लगा हूं मुझे प्यार हो गया है

उसको गलतफहमी में बेवफा समझ बैठा मगर उसने भी अपनी वफा का मिसाल दे दिया अब हम दोनों के बीच सारे भ्रम खत्म हो गए हैं मैंने फिर नई जिंदगी की शुरुआत कर लिया

अब दूरियों को बर्दाश्त कर नहीं पाऊंगा करीब रहने का इंतजाम कर दो जहां हर मुद्दे पर बात हो जाए फुर्सत में कहीं मुलाकात कर लो

पहली नजर में ही दिल ले गई साथ पाने को बेचैन रहने लगा हूं उसको अपना कैसे बनाएं खुद से ये बातें करने लगा हूं मुझको यकीन हो गया है दूर रहना पड़ा तो तन्हा हो जाऊंगा कुछ इस तरह से प्यार करने लगा हूं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love shayari picture | shayari images | shayari photos

Love shayari picture | shayari images | shayari photos  मुलाकातों में इजाफा होने लगा है हम दोनों में प्यार होने लगा है एक दूजे के करीब होने की बहुत बेकरारी है ऐसा लगता है अपनी मुकद्दर बदलने का वक्त करीब आ गया है धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ने लगी है वह मेरी रूह में बसने लगी है हर धड़कन उसकी मोहब्बत से चलती है उसके बिना जिंदगी फीकी हो जाएगी Love shayari picture Shayari image Shayari photos

तेरी वह मीठी बातें जब मुझे याद आती है

तेरी वह मीठी बातें जब मुझे याद आती है आपके प्यार के दीदार में खो जाता हूं मुझे जिंदगी मिली थी आपके प्यार से मुझे है तमन्ना मेरी कि मैं डूबा रहूं हूं आपके यादों में यूं ही जानेमन

Love shayari pictures

Love shayari in Hindi