सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari, love shayari, shayari sangrah

हर रोज दीदार हो जाए आंखों में आंखें डालकर बात हो जाए फिर जमाने की फिक्र छोड़ दूं अगर ख्वाहिशों की तरह काम हो जाए 

करीब रहकर खुशहाल जिंदगी जीना चाहता हूं एक पल के लिए अब न दूर होना चाहता हूं तुम्हारी मोहब्बत के पनाहों में उम्र भर के लिए सोना चाहता हूं

तुम्हें पाने की जिद दिल ठान बैठा है हर एक पल दीदार की बेकरारी रहती है अपनी चाहतों के इजहार का ख्वाब बुन रहा हूं अब अकेले में कहीं ना मन लग रहा है

हम दोनों का इश्क परवाह चढ़ने लगा है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी हद कर चुकी है ख्वाहिशों की तरह हर काम हो रहा है अब जिंदगी आसान लगने लगी है

हर ख्वाब हकीकत में बदलने लगे हैं जिंदगी से हर कमी दूर हो गई है बड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिल रही है खुशियों के आंसू रूह को सराबोर कर रहे हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love story shayari ! Hindi shayari pictures

लव शायरी इन हिंदी ! शायरी संग्रह

Love shayari picture | shayari images | shayari photos

Love shayari picture | shayari images | shayari photos  मुलाकातों में इजाफा होने लगा है हम दोनों में प्यार होने लगा है एक दूजे के करीब होने की बहुत बेकरारी है ऐसा लगता है अपनी मुकद्दर बदलने का वक्त करीब आ गया है धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ने लगी है वह मेरी रूह में बसने लगी है हर धड़कन उसकी मोहब्बत से चलती है उसके बिना जिंदगी फीकी हो जाएगी Love shayari picture Shayari image Shayari photos

तेरी वह मीठी बातें जब मुझे याद आती है

तेरी वह मीठी बातें जब मुझे याद आती है आपके प्यार के दीदार में खो जाता हूं मुझे जिंदगी मिली थी आपके प्यार से मुझे है तमन्ना मेरी कि मैं डूबा रहूं हूं आपके यादों में यूं ही जानेमन